Ayodhya News: वाराणसी के बाद लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बस और ट्रक की टक्‍कर, दो यात्रियों की मौत, नौ घायल - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Ayodhya News: वाराणसी के बाद लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बस और ट्रक की टक्‍कर, दो यात्रियों की मौत, नौ घायल

अयोध्या. लखनऊ-अयोध्या एनएच-27 पर बुधवार को हुए भीषण सड़क दुर्घटना में बिहार के दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री घायल हो गए. सात यात्रियों को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज व दो यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम से यात्रियों से भरी एक बस बिहार के मधुबनी जा रही थी और जैसे ही भोर में अयोध्या पहुंची तभी किन्हीं कारणों से बस कोतवाली नगर के नाका ओवर ब्रिज पर रुक गई और पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. मरने वाले यात्री बिहार के मधुबनी व सुपौल के रहने वाले हैं.

घायल व मृतकों के नाम
(1)घायल इंद्रजीत कुमार पुत्र श्री छेदी पासवान उम्र 21 निवासी सकवा थाना सिकोर जिला बिहार

(2) घायल रामभजन शाहू पुत्र लक्ष्मण शाहू उम्र 30 निवासी विरसेल थाना सकड़ी जिला मधुबनी बिहार

(3) घायल संतोष शाह पुत्र सीताराम शाह उम्र 25 निवासी प्लान पट्टी थानाकुटोना जिला मधुबनी बिहार

(4) घायल मुकुंद कुमार पुत्र श्री हरि लाल पासवान26 निवासी बेहरारी थाना केवटना चिकना पंचायत मधुबनी बिहार

(5) घायल गगन कुमार पुत्र श्री गुनेह पासवान  उम्र 24 निवासी लोहिया पट्टी थाना फुलप्राश मधुबनी बिहार

(6) घायल  देवनारायण शाहू पुत्र लुचाय शाहू उम्र 49 निवासी दुधैला थाना निर्मली जिला सिपोल बिहार

(7) घायल बच्चा माधव पुत्र संतोष शाह उम्र 2.5 निवासी प्लान पट्टी थाना कुटोना जिला मधुबनी बिहार

(8)मृतक मोहम्मद ईसयेल नदाफ पुत्र मोहम्मद लाल नदाफ निवासी दुर्गी पटी खुटैना मधुबनी बिहार

(9) मृतक रोहित कुमार पुत्र धर्मलाल24 निवासी वशवार थाना वरहरा  जिला शिपोल बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights