साउथ के नेचुरल एक्टर नानी की फिल्म ‘दसरा’ या ‘दशहरा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गया है. फिल्म को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है और नानी की ये फिल्म ग्लोबली अब तक 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है.
अगर आपने अभी तक इस शानदार फिल्म को नहीं देखा है तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जल्द ही ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. चलिए यहां जानते हैं कहां और कब ‘दसरा’ को ओटीटी पर देखा जा सकता है.
कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होगी ‘दसरा’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने नानी की पैन-इंडियन फिल्म ‘दसरा’ के ऑफिशियल राइट्स खरीद लिए हैं और ये 30 मई को रिलीज होने जा रही है. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने कथित तौर पर ‘दसरा’ या ‘दशहरा’ के राइट्स हासिल करने के लिए काफी पैसा इन्वेस्ट किया है जिसमें फिल्म की बजट लागत का आधा हिस्सा शामिल है. इसी के साथ ये भी रूमर्स हैं कि ओटीटी वर्जन में वे सीन्स भी शामिल होंगे जिन्हें थिएट्रिकल रिलीज में काटा गया था.
ग्लोबली 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है ‘दसरा’
नानी की लेटेस्ट एक्शन ड्रामा ने हिंदी मार्केट में कुछ खास कमाल नहीं किया है. वहीं आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में भी फिल्म प्रॉफिट कमाने में असफल रही है. हालांकि फिल्म ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये और भारत में लगभग 77 करोड़ रुपये कमाए हैं. आने वाले दिनों में, सिनेमाघरों में इसका गेम ओवर होने की उम्मीद है.बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार हिट साबित हुई है और अब प्रशंसकों को इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
‘दसरा’ स्टार कास्ट
वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दसरा’ में नानी, कीर्ति सुरेश के साथ दीक्षित शेट्टी ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है.