भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में 200 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. यह उसकी रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी वनडे जीत रही. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने मैच के बाद जीत पर प्रतिक्रिया दी. पांड्या ने शुभमन गिल की तारीफ की. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की.
पांड्या ने टीम इंडिया की जीत के बाद कहा, ”यह बेहद खास जीत है. ईमानदारी से कहूं तो मैं बतौर कप्तान और भी आगे इस तरह के मैच खेलना चाहूंगा. यह किसी भी इंटरनेशनल मैच से ज्यादा अहम रहा. अगर हम हार जाते तो निराशा होती. खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने खेल का आनंद लिया. दबाव की स्थिति में भी ऐसा होना चाहिए.”
उन्होंने रोहित-विराट और शुभमन का जिक्र करते हुए कहा, ”विराट और रोहित टीम का अहम हिस्सा हैं. लेकिन उन्हें आराम देना जरूरी था. इसी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सका. युवा खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत है. मैच से पहले विराट से अच्छी बातचीत हुई थी. वे चाहते थे कि मैं वनडे फॉर्मेट के लिए मैदान पर ज्यादा वक्त बिताऊं. मैच के दौरान शुभमन गिल ने कुछ अच्छे कैच पकड़े.”
बता दें कि तीसरे वनडे के लिए शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. गिल ने बतौर ओपनर 92 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके शामिल रहे. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 351 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए.