नेफोमा की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने वेदांताम रेडिकॉन बिल्डर पर लगाया जुर्माना ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट कल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नेफोमा टीम द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव ने सेक्टर 16सी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वेदांतम रेडिकॉन सोसायटी का सर्वे करवाया जिसमें हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोसायटी में कई जगह गंदगी पाई बेसमेंट में पानी भरा हुआ था कूड़ा बेसमेंट में डम्प कर के रखा हुआ था प्राधिकरण के अधिकारियों ने वेदांताम रेडिकॉन बिल्डर पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए 81600 की पेनल्टी लगाई
सोसाइटी निवासी कन्हैया वर्मा ने बताया की पूरी सोसाइटी बिल्डर से त्रस्त है दर्जनों समस्याएं हैं जिसका बिल्डर निराकरण नहीं कर रहा है हम लोग बिल्डर से बहुत परेशान हो गए हैं
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि कल हमने ओएसडी से मुलाकात कर सोसाइटी में व्याप्त समस्याओं पर संज्ञान लेने के लिए कहा था जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर सलिल यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सोसाइटी का सर्वे कराया जिसके लिए हम हेल्थ डिपार्टमेंट का धन्यवाद करते हैं और प्राधिकरण से उम्मीद करते हैं कि वह अन्य दी गई शिकायत का भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे ।