पति की मौत के बाद देवर ने किया शारीरिक शोषण, ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हाथरस। मुरसान क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पति की मौत के बाद देवर ने शादी का आश्वासन उसका शारीरिक शोषण किया। महिला का कहना है कि उसकी शादी कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ समय बाद पति की बीमारी के चलते मौत हो गई। आरोप है कि देवर शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा, जिससे वह तीन महीने की गर्भवती हो गई। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की तो आरोपियों ने महिला को डराया-धमकाया।
परिवार के लोगों ने धमकाकर कोर्ट मैरिज करा दी थी। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे कासगंज जिले में सुनसान जगह में बंधक बनाकर रखा गया था। वहां उसे पीटा गया और जूस मिलाकर दवा पिलाई गई और गर्भपात कराने की कोशिश की गई। महिला का कहना है कि हालत बिगड़ने पर उसका उपचार जिला महिला चिकित्सालय में कराया गया था। अब ससुराल वालों ने मिलकर उसे छोटे बच्चों के साथ निकाल दिया।