देवरिया नरसंहार के बाद एक्शन में प्रशासन, भू-माफिया ढोढ़ा यादव की 3.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क; दर्ज हैं कई केस
देवरिया हत्याकांड मामले में पुलिस एक्शन मोड पर काम कर रही है. जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या किए जाने के बाद पुलिस बाकी अपराधियों पर भी लगाम कस रही है. जिले के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के साथ जिला प्रशासन भी जुटा हुआ है. शनिवार को जिला प्रशासन ने भू माफिया रामकृपाल यादव की 3.73 करोड़ रुपये से अधिक को कुर्क किया है. प्रशासन ने बोली लगाकर भू-माफिया की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव का रहने वाला भू माफिया रामकृपाल यादव के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद जिले के बाकी भू माफियाओं में खौफ का माहौल बना हुआ है. भू माफिया रामकृपाल यादव का रौनक होटल, रेस्टोरेंट और जमीन की कुल कीमत 3 करोड़ 73 लख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है. यह होटल जो कुर्क किया गया है. वह जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में बना हुआ है.
डीएम के आदेश पर कुर्क की गई संपत्ति
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं और दबंगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला देवरिया जिले के भू माफिया रामकृपाल यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का है. आरोपी सुरौली थाना क्षेत्र के विसुनपुरा गांव का रहने वाला है. इस भू माफिया का रौनक होटल और रेस्टोरेंट 3.73 करोड़ से अधिक की संपत्ति आज प्रशासन ने ढोल बजवाकर और लाउडस्पीकर से बोली लगाकर कर कुर्क कर दी है. कुर्की की कार्रवाई डीएम अखंड प्रताप सिंह के आदेश के तहत किया गया है. इस भू माफिया के खिलाफ देवरिया एवं गोरखपुर में भूमि अधिग्रहण जैसे गम्भीर अपराध के कुल 5 मामले दर्ज हैं.
आरोपी पर देवरिया और गोरखपुर में कई मामले
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि देवरिया पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम लगा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भू माफिया की संपत्ति कुर्क की गई है. भू माफिया का नाम रामकृपाल यादव है. उस पर गैंगस्टर की धारा में केस दर्ज है. इसके अलावा आरोपी पर देवरिया और गोरखपुर में कई मामले दर्ज हैं. संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) तहत कुर्क किया गया है. इन संपत्तियों में एक होटल रेस्टोरेंट और बैंक्वेटहॉल शामिल है