इक्विटी शेयर की बिक्री कर 2.5 बिलियन अमेरिकी डालर जुटाएंगी Adani Group, हिंडनबर्ग के बाद होगी पहली सेल
अडानी समूह (Adani Group) के लिए ये वीकेंड बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली अडानी समूह की तीन कंपनियों की शनिवार 13 मई 2023 को बोर्ड बैठक होने वाली है जिसमें तीनों कंपनियों के बोर्ड बैठक में फंड जुटाने को लेकर चर्चा कर उसपर मुहर लगाई जाएगी. अडानी समूह की तीनों कंपनियां 5 बिलियन डॉलर तक फंड जुटा सकती है.
अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों पर हिंडनबर्ग के रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी समूह के लिए फंड जुटाना बड़ी चुनौती बनी हुई है. फंड के अभाव में समूह को कई प्रोजेक्ट से हाथ वापस खींचना पड़ा है. अडानी समूह की तीन कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन की बोर्ड बैठक अहमदाबाद में 13 मई 2023 को होगी.
तीनों कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि 13 मई को इक्विटी शेयर्स या दूसरे एलिजबल सिक्योरिटिज जारी करने पर जारी कर चर्चा करेगी. हालांकि इन तीनों ही कंपनियों ने ये नहीं बताया कि वे कितना फंड जुटाने जा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि तीनों कंपनियों को मिलाकर 3 से 5 बिलियन डॉलर जुटाई जा सकती है.
अडानी समूह ने एशिया, यूरोप अमेरिका में जो रोडशो किया था उसके बाद यूरोप और मिडिल ईस्ट के निवेशक समूह में निवेश करने को लेकर रुचि दिखा रहे हैं. इससे पहले अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज जनवरी के आखिरी हफ्ते में अपना 20000 करोड़ रुपये का एफपीओ लेकर आई थी. लेकिन हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद उसे एफपीओ को वापस लेना पड़ा था. जबकि एफपीओ पूरी तरह भर चुका था. कंपनी को निवेशकों का पैसा लौटाना पड़ा था. कंपनी ने 3112 से 3276 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. लेकिन हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद शेयर औंधे मुंह गिर गया और अभी 1984 रुपये पर शेयर ट्रेड कर रहा है.