पूर्णिया। दो कट्ठा जमीन के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की आंखों में तेजाब डाल दिया। इस घटना के बाद उइसके आँखों की रौशनी ख़त्म हो गई। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्रही वार्ड 14 मस्जिद के समीप की है। घायल युवक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्रही गांव के वार्ड 15 निवासी मो इस्लामुद्दीन के बेटे मो रूबन अंसारी (38) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मंझली भाभी नूर जहां खातून ने बताया कि उसके देवर मो रूबन अंसारी का अपने ही बड़े भाई मो बाबर से 2 कट्ठा जमीन को लेकर करीब साल भर से विवाद चल रहा था।
साल भर पहले बड़े भाई ने अपने नाम डेढ़ कट्ठा जमीन लिखवा लिया और बीते कुछ महीने से 2 कट्ठा जमीन में हिस्सा मांग रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आज शनिवार को मो रूबन अंसारी अपने ट्रैक्टर में डीजल डलवाने के बाद खेत से वापस बाइक पर बैठकर घर लौट रहा था। चंद्रही वार्ड 14 मस्जिद के समीप पहुंचते ही परिवार के बाकी सदस्य लाठी डंडे लिए उसका इंतजार कर रहे थे। वहां पहुंचते ही बड़े भाई ने छोटे भाई पर बांस फेंककर मारा, जिसके बाद छोटा भाई मो रूबन बाइक लेकर गिर पड़ा।
फिर मो बाबर और उसकी पत्नी शहरा खातून, दिलशाद अंसारी, चंदा खातून, शमशुल अंसारी मोनू अंसारी लाठी डंडे से उसपर टूट पड़े। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद अन्य लोगों ने मो रूबन का हाथ पैर पकड़ा और फिर बड़े भाई मो बाबर अपनी पत्नी शहरा खातून के साथ मिलकर छोटे भाई मो रूबन के आंख में तेजाब डाल दिया। इस घटना में युवक के दोनों आंखों की रोशनी चली गई है। घटना के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया जीएमसीएच रेर्फर कर दिया। हालांकि वहां भी डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति बताते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया।