दरभंगा। महिला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक दुष्कर्म करने और फिर शादी से मुकरने के आरोपी संतोष कुमार मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला सोनकी थानाक्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीड़िता ने प्रेम संबंध के दौरान शारीरिक शोषण और शादी से इनकार की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार मुखिया ने शादी का वादा कर उससे तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। हर बार शादी की बात पर वह समय बढ़ाने का बहाना करता रहा। अचानक उसने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे युवती को गहरा आघात पहुंचा।
Check Also
Close