बच्चों को पीटने का विरोध करने पर की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश। संभल जिले के पवारी गांव में बच्चों को पीटने के विरोध में युवक ने अपनी पत्नी परवीन (30) की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया है कि पवारी गांव निवासी दिलशाद की परवीन के साथ वर्ष 2017 में शादी हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद ही आपस में विवाद शुरू हो गया था। आए दिन मारपीट की जाती थी। परवीन के छोटे भाई रामपुर जिले के थाना सैफनी अंतर्गत गांव सागरपुर निवासी असलम ने बताया कि दिलशाद उसकी बहन के चरित्र पर शक करता था।
महिला की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे खर्च के रुपये नहीं देता था। आए दिन मारपीट करता था। आरोप है कि आरोपी दिलशाद मारपीट अपने परिजनों के कहने पर करता था। कुछ दिनों पहले करंट लगाकर भी हत्या की कोशिश की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया था। इसके बाद भी आरोपी मारपीट कर रहा था। आरोपी दिलशाद मकान में लगने वाले पत्थर की घिसाई करता था। इसके लिए वह दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य शहरों में जाता था लेकिन अब काफी दिनों से घर पर था। घर पर रहने के दौरान ही कई बार मारपीट कर चुका था। शुक्रवार की दोपहर भी विवाद के दौरान ही हत्या की गई है। घटना के बाद आरोपी के परिजन घर छोड़कर भाग गए।