लिफ्ट देकर युवती से की छेड़खानी, आरोपी फरार

बरेली। बाइक सवार युवकों ने युवती से छेड़खानी की। आरोपियों ने लिफ्ट देकर उसे बाइक पर बैठाया था। गलत हरकत करने पर युवती चलती बाइक से कूद गई, जिससे वह घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असम की रहने वाली 25 वर्षीय युवती गरीबी के कारण घर चली आई थी। वह एक साल से बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा मोहल्ले में किराये पर रहकर घरों में चौका बर्तन का काम करती है। दिवाली पर वह शाहजहांपुर रिश्तेदारी में कपड़े लेने गई थी।
युवती के मुताबिक वह मंगलवार रात वहां से लौट रही थी। शाहजहांपुर हाईवे पर उसने लिफ्ट मांगी थी तो दो लड़कों ने उसको बरेली आने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि आधे रास्ते से वह उसे गलत रास्ते पर ले जाने लगे। विरोध करते हुए युवती चलती बाइक से बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर कूद गई। आरोपी तो फरार हो गए लेकिन युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।