अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

Noida News: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी बदमाश, डॉक्टर की बेटी की हत्या कर लूटा था 25 लाख रुपए कैश

नोएडाः ग्रेटर नोएडाथाना इकोटेक-3 पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े घुस कर उसकी 14 वर्षीय बेटी की हत्या करने और करीब 25 लाख रुपये और आभूषण लूटने का आरोप था. बदमाश की पुलिस से उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस आरोपी को लेकर थाना फेस 2 क्षेत्र में नगदी और आभूषण बरामद करने पहुंची थी. बदमाश ने पेशाब का बहाना कर पुलिस की पिस्टल छिन कर फायर करते हुए भागने लगा. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया.

आरोपी की पहचान मेरठ निवासी प्रदीप विश्वास के तौर पर हुई है. पुलिस आरोपी के नोएडा सेक्टर-82 स्थित उसके मकान पर गई. उसके मकान से लूटे हुए 7,58,300 रूपये और आभूषण बरामद किए गए. बरामदगी के बाद जब पुलिस आरोपी के साथ कुलेसरा पुस्ता के पास पहुंची, तो उसने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी को रुकवाया. पेशाब कराने साथ गये पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छिनकर भागने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने खुद की रक्षा करने के लिए जवाबी फायरिंग की. इसमें आरोपी प्रदीप विश्वास को पैर मे गोली लग गई और उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

डीजीपी सेंट्रल जोन अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 18 जुलाई 2023 को उसने सरस्वती एन्क्लेव में अपने ही दोस्त की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. वहां घर में रखे रूपये और अन्य कीमती आभूषण ऊठा कर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना इकोटेक-3 पर धारा 452/394/302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. इसके आपराधिक इतिहास और अन्य विस्तृत जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights