चचेरी साली को घुमाने का विरोध करने पर जीजा की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में चचेरी साली को लेकर गांव में घूमने का विरोध करने पर सलेमपुर गांव निवासी युवक उमेश वर्मा (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात साली का प्रेमी साथियों के साथ उमेश के घर पहुंचा और कुंडी खटखटाई। दरवाजा खुलते ही अंदर सो रहे उमेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। पुलिस ने चार नामजद समेत 10 पर रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है।
सलेमपुर निवासी उमेश की पत्नी जूली देवी ने बताया कि शनिवार रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे। करीब 10 बजे गांव का आशीष भारती साथियों संग आया और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खोला, भीतर आकर उन लोगों ने पति पर हमला कर दिया। बीचबचाव पर उसे, सास लीलावती को भी पीटा। उमेश को गोला सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि आशीष भारती, उसके दो भाइयों और पिता को नामजद करते हुए छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
उमेश वर्मा के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने मना कर दिया। परिजनों ने बांकेगंज रोड स्थित गांव की मोड पर शव को रखकर परिवार के भरण पोषण के प्रबंध की मांग की। सूचना पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ गवेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद इंस्पायर योजना के तहत बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपये और परिवार के भरण पोषण के लिए कृषि योग्य भूमि के पट्टे पर सहमति बनने पर देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
मृतक की पत्नी जूली देवी ने बताया कि उसकी चचेरी बहन (मृतक की साली) से मुख्य आरोपी आशीष भारती का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशीष उसे लेकर गांव में टहलता था। जिस पर मृतक ने आपत्ति जताई थी। इसे लेकर आरोपी और उमेश के बीच विवाद भी हुआ था। रात में घर में घुसकर दबंगों ने परिवार पर हमला कर दिया और उमेश की हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि उमेश भूमिहीन था। मेहनत मजदूरी करके वृद्ध मां लीलावती, पत्नी जूली देवी, 12 वर्षीय पुत्री अनन्या, 10 वर्षीय पुत्री परी और 8 वर्षीय पुत्र अनिकेत का भरण पोषण करता था। पिता लालचंद की करीब 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जा चुकी है। मृतक अपने मां-बाप इकलौता पुत्र था। परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।