ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर में हुआ अभिनव पर्व का आयोजन

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शिक्षकों द्वारा टीएलएम के माध्यम से किए गए शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतमबुद्धनगर में शैक्षिक मेले/अभिनव पर्व का आयोजन किया गया। आयोजित होने वाले अभिनव पर्व का डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर फीता काटकर विधिवत से शुभारंभ किया गया। अभिनव पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विगत वर्षों में हमारी शिक्षा प्रणाली में काफी क्रांतिकारी सुधार हुए हैं यह हमारे देश को आगे बढ़ाने और देश को मजबूत बनाने में बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों का बहुत ही अहम योगदान होता है और बच्चे शिक्षकों को अपना आदर्श मानते हैं। इसलिए शिक्षकगण भी निर्धारित समय पर अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि बच्चों में अनुशासन के प्रति एक अच्छा संदेश जाता रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों का मन एक कोरे कागज की तरह होता है उस पर अध्यापक जो चाहे लिख सकते हैं। इसलिए अध्यापकगण बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाएं और उनकों भविष्य में कामयाब व्यक्ति बनने के सपने दिखाएं तथा उनके सपनों को साकार करने के लिए उनको एक सही मार्गदर्शन देते रहें, ताकि बच्चे आप से प्रेरित होकर अपने भविष्य में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति करते हुए अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं/निजी संस्थान के उत्कृष्ट शैक्षिक नवाचारों की प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा किए गए शैक्षिक नवाचार की सराहना की गई। अभिनव पर्व/शैक्षिक मेले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा भाषा व गणित एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा भाषा व गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के टीएलएम का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्र छात्राएं शैक्षिक मेले के पर्व पर उपस्थित रहे। जिनके द्वारा मिशन शक्ति, सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, निपुण भारत आदि विषयों पर आधारित सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर के प्राचार्य राज सिंह यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाले अभिनव पर्व के अवसर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिकता विद्यालय के लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि शैक्षिक नवाचारों को लेकर लगायी गयी प्रदर्शनी में डाइट काॅलेज दनकौर को प्रथम स्थान, काॅसमाॅस काॅलेज को द्वितीय स्थान तथा जनहित काॅलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शैक्षिक नवाचारों की प्रदर्शनी में उच्च प्राथमिक विद्यालय मकोड़ा को प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय जौनसयाना को द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमशेदपुर को तृतीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालयों की शैक्षिक नवाचारों की प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय घोड़ी बछेड़ा को प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय चीरसी को द्वितीय स्थान एवं प्राथमिक विद्यालय नगला कंचन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एश्वर्या लक्ष्मी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर के प्राचार्य राज सिंह यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रचानाचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकायें तथा डायट काॅलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights