Bijnor में हादसा, नहर में गिरी स्कूली बच्चों से भरी बस; ग्रामीणों का आरोप- नशे में था ड्राईवर, एक छात्र की मौत
बिजनौर के स्योहारा इलाके में एक स्कूल बच्चों से भरी हुई बस अचानक चलते हुए नहर में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में हुआ है।
हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल हो गए
एनएस इंटरनेशनल स्कूल सदाफल की एक बस स्कूली बच्चों से भरी हुई अचानक से पोषक नहर में जाकर गिर गई। जैसे ही बस नहर में गिरी तभी बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल बच्चों में भीमदेव पुत्र लोकेंद्र सिंह, सौरभ कुमार पुत्र सोनू सिंह, लक्की नितिन मान सिंह पुत्र महेश, रैली पुत्री कृष्ण कुमार, मोहन सिंह पुत्र महावीर सिंह, लकी पुत्र महेश कुमार, दीपक पुत्र विनीत कुमार, कुलदीप पुत्र टेकचंद और यश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह शामिल हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। बस को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।