आतंकी संगठन IS से जुड़ा गोरखनाथ मंदिर का हमलावर अब्बासी, लैपटाप से मिले सीरिया के वीडियो
लखनऊ. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath Mandir Attack) के मामले एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी यूट्यूब पर जिहाद से संबंधित वीडियो देखता था. यही नहीं, वह अक्सर जिहादी विचारों से जुड़ी हुई कई वेबसाइट भी सर्च करता था. इसके अलावा अब्बासी द्वारा कई जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं के वीडियो सर्च करने के भी सबूत मिले हैं.
गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले में आरोपी को लेकर एक और बड़ी बात सामने आयी है. अहमद मुर्तजा अब्बासी ‘लोन वुल्फ ‘ अटैक के वीडियो देखता था. जबकि वह अकेले ही आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की में था, लेकिन पीएसी जवानों की सूझबूझ से कोई बड़ा नुकसान होने से टल गया.
यूपी ADG लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात
गोरखनाथ मंदिर हमले को लेकर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस हमले को आतंकी हमला कहा जा सकता है, लेकिन जवानों ने इस नाकाम कर दिया. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमले के दौरान आरोपी ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए थे. फिलहाल मामले की जांच शुरुआती दौर पर है और आरोपी अहमद मुर्तजा और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही एडीजी ने कहा कि हमलावर और उससे जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
बहरहाल, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी यूपी के गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मुनीर अहमद का बेटा है. जबकि उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के पास में है. मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के पिता भी इंजीनियर हैं. जानकारी के मुताबिक, मुर्तजा का परिवार पहले मुंबई में ही रहता था, लेकिन अक्तूबर 2020 में वह गोरखपुर आकर सिविल लाइंस में बस गया. जबकि आरोपी के पिता का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है. वह शनिवार देर शाम से ही घर से लापता था और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे.