ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

ग्रेटर नोएडा के आरव तेवतिया बने सेना में लेफ्टिनेंट

ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए यह खुशी की खबर है कि शहर के सेक्टर पी 3 में रहने वाले बीर सिंह तेवतिया के सुपुत्र आरव तेवतिया भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं I 10-6-2023 दिन शनिवार को गया (बिहार) में उनकी पासिंग आउट परेड संपन्न हुई जिसमें आरव के पिता बीर सिंह तेवतिया और माता कमलेश देवी अपने बेटे की पिपिग सेरेमनी और परेड के साक्षी बने और बेटे को रैंक से सुशोभित किया I आरव के पिता ने बताया कि यह उनकी तीसरी पीढ़ी है जो निरंतर सेना मैं शामिल होकर देश सेवा का कार्य कर रही है I आरव बचपन से ही बहुत होनहार और होशियार रहे हैं I उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु जन व माता-पिता को दिया आगे आरव कहते हैं कि सेना में जाने की उनकी बचपन से ही प्रबल इच्छा थी जो की आप सभी के आशीर्वाद सेआज साकार हुई है I आरव ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई जी डी गोयनका ग्रेटर नोएडा स्कूल से की है I उसके बाद उनका चयन सेना के लिए हो गया I 4 साल की लंबी और कठिन ट्रेनिंग के बाद आज उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त हुआ है I बेटे की सफलता से परिवार जन बहुत खुश हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है I बीर सिंह तेवतिया ने बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के ग्राम भटौना विलायत नगर के निवासी हैं और भारतीय नौसेना से निवृत होने के बाद यही ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं I

RWA P3 तेवतिया परिवार को शुभकामनाएं देती है हमारे सेक्टर के लिए फक्र की बात है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights