Aaj ka Panchang: पढ़िए आज पंचांग, शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की उपासना
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले शुभ और अशुभ समय का ध्यान रखा जाता है। पंचांग के अनुसार आज 15 फरवरी 2023, बुधवार के दिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। आज के दिन भगवान गणेश की उपसना करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और संकटों से मुक्ति मिल जाती है। ज्योतिष पंचांग में बताया गया है कि आज शुक्र देव मीन राशि में गोचर करेंगे। दैनिक पंचांग से जानिए आज का शुभ मुहूर्त, शुभ योग का समय और राहुकाल की अवधि।
आज का पंचांग ( Panchang 15 February 2023)
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि समाप्त- 14 फरवरी सुबह 06 बजकर 09 मिनट पर
ज्येष्ठा नक्षत्र- 14 फरवरी रात्रि 11 बजकर 16 मिनट तक
व्याघात योग- रात्रि 08 बजकर 31 मिनट तक
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 32 मिनट से सुबह 05 बजकर 16 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 06 बजकर 46 मिनट से शाम 07 बजकर 08 मिनट तक
अमृत काल- शाम 02 बजकर 56 मिनट से शाम 04 बजकर 27 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल- दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से दोपहर 02 बजे तक
यमगण्ड योग- शाम 07 बजकर 37 मिनट से रात्रि 09 बजकर 13 मिनट तक
गुलिक काल- सुबह 10 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 01 मिनट से
सूर्यास्त- शाम 06 बजकर 47 मिनट पर
चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चंद्रोदय- 16 फरवरी को रात्रि 01 बजकर 24 मिनट से
चन्द्रास्त- इस दिन दोपहर 02 बजकर 22 मिनट तक
बुधवार मंत्र
१- गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम् ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ।।
२- विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं ।
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ।।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।