Aaj ka Panchang 11 October 2023: आज रखा जाएगा प्रदोष व्रत, दैनिक पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त
आज का पंचांग 11 अक्टूबर 2023: आज आश्विन कृष्ण द्वादशी तिथि, मघा नक्षत्र, शुभ योग, तैतिल करण, बुधवार दिन और दिशाशूल उत्तर है. आज बुध प्रदोष व्रत और पितृ पक्ष का द्वादशी श्राद्ध है. बुध प्रदोष के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. आज शिव पूजा का मुहूर्त शाम 05 बजकर 56 मिनट से रात 08 बजकर 25 मिनट तक है. इस समय में आपको बुध प्रदोष व्रत की पूजा कर लेनी चाहिए. बुध प्रदोष व्रत करने से इच्छाओं की पूर्ति होती है. आज के दिन भगवान शिव को बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. आज द्वादशी श्राद्ध को पितरों का तर्पण, पिंडदान करने से अकूत धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है और अन्न से घर भरा रहता है. आज उन पितरों का श्राद्ध करते हैं, जिनका निधन किसी भी माह की द्वादशी तिथि को हुई हो.
बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं. गणपति बप्पा का मोदक, दूर्वा, सिंदूर, अक्षत्, धूप, दीप आदि से पूजन करना चाहिए. उनकी कृपा से सभी कष्ट मिटते हैं, संकट दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है. आज आप गणेश जी को मूंग का लड्डू अर्पित करें, इससे कुंडली का बुध दोष दूर होगा. इसके अलावा बुध के बीज मंत्र का जाप करने से भी लाभ होता है. गाय को हरा चारा खिलाएं, किसी गरीब ब्राह्मण को हरा वस्त्र, हरे फल, कांसे के बर्तन आदि दान करें. इससे बुध ग्रह मजबूत होगा. आइए वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, दिशाशूल, राहुकाल, सूर्योदय, चंद्रोदय आदि.
11 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन कृष्णपक्ष द्वादशी
आज का नक्षत्र – मघा
आज का करण – तैतिल
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – शुभ
आज का वार – बुधवार
आज का दिशाशूल- उत्तर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:34:00 AM
सूर्यास्त – 06:18:00 PM
चन्द्रोदय – 27:06:00 AM
चन्द्रास्त – 15:52:59 PM
चन्द्र राशि – सिंह
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:37:08
मास अमांत – भाद्रपद
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:44:31 से 12:31:00 तक
कुलिक– 11:44:31 से 12:31:00 तक
कंटक– 16:23:22 से 17:09:51 तक
राहु काल– 12:26 से 13:54 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 07:05:40 से 07:52:09 तक
यमघण्ट– 08:38:37 से 09:25:06 तक
यमगण्ड– 07:46:20 से 09:13:29 तक
गुलिक काल– 13:54 से 15:22 तक