वर्चस्व की लड़ाई में गई युवक की जान, सुल्तानपुरी में मचा हड़कंप

सी-6 और सी-10 ब्लॉक के बीच चल रही रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या
सुल्तानपुरी। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के साथ एक शादी समारोह में जा रहा था। इस वारदात के बाद परिजनों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और सी-10 झुग्गी क्षेत्र के पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।
बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि रात करीब 9:56 बजे संजय गांधी अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मारे जाने की हालत में लाया गया है। जांच में सामने आया कि सूरज और उसके परिवार की सी-10 झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी।
परिवार का कहना है कि सूरज बुधवार रात अपने दोस्त के साथ शादी में जा रहा था। इसी दौरान निर्मल अस्पताल के पास कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल सूरज को उसका दोस्त संजय गांधी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता बिंदर ने बताया कि एक माह पहले ही सूरज की शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे चांद का भी इलाके के एक युवक अखिल से विवाद चल रहा था और आरोपियों ने पहले भी उनके घर पर फायरिंग की थी। उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने सी-10 इलाके में घुसकर करीब एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। एक स्थानीय महिला पूजा ने बताया कि गोली चलाने वाले लोग कह रहे थे कि उनके दोस्त की हत्या का बदला लेने आए हैं।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश और इलाके में वर्चस्व को लेकर चल रही तनातनी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।