पूर्णिया में लव अफेयर बना हत्या की वजह, युवक को साजिश के तहत उतारा मौत के घाट

परिजनों का आरोप – लड़की के परिवारवालों ने फोन कर साजिश रची और हत्या कर दी
बिहार। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध एक युवक की जान का कारण बन गया। शादीशुदा युवक की कथित तौर पर प्रेमिका के परिजनों ने साजिश रचकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पूर्णिया के झौवारी गांव में एक युवक की हत्या ने सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के मजगामा वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद तौफीक (32) के रूप में हुई है। वह शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। तौफीक हाल ही में रोजगार के सिलसिले में चंडीगढ़ गया था, लेकिन एक लड़की से प्रेम संबंध के चलते वह मुसीबत में फंस गया।
बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने साजिश के तहत उसे चंडीगढ़ से बुलवाया और फिर उसकी हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि झौवारी वार्ड नंबर 3 निवासी मौकीन और उसके रिश्तेदारों ने तौफीक को यह कहकर बुलाया कि उसे जलालगढ़ थाना जाना है। लेकिन नवगछिया स्टेशन पहुंचते ही उसे निजी वाहन से झौवारी गांव ले जाया गया, जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
गुरुवार को जब तौफीक के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत जलालगढ़ थाना को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।
सदर एसडीपीओ विमलेंदु कुमार गुलशन के अनुसार, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।