युवक की गोली मारकर की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

युवक की गोली मारकर की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

8 अन्य लोग घायल

सहारनपुर। लखनौती थानाक्षेत्र में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां गांव दौलतपुर में बाइक से साइड लगने को लेकर पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। इस खूनी संघर्ष में लाठी डंडे और गोलियां चल गई। रिश्तेदारी में फूफी को लेने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संघर्ष में 8 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव दौलतपुर में गांव निवासी फारुख और तैय्यब बाइक से जा रहे थे। तभी रास्ते से गुजर रहे गांव के ही फैसल से इनकी टक्कर हो गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी की भनक लगते ही दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट और पथराव शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में गोलियां चल गई। इसी बीच दोनों पक्षों के लोगों में बीचबचाव करा रहे थाना कैराना के गांव भूरा निवासी 36 वर्षीय तसव्वर को गोली मार दी। गोली लगते ही तसव्वर नीचे गिर गया और वहां भगदड़ मच गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर दोनों पक्षों को खदेड़ा।

पुलिस ने तसव्वर समेत एक पक्ष के तीन भाईयों शौकीन (50), मोबीन (38), सारिक (45) और दूसरे पक्ष के फत्तू (50), फारूक (35), अय्यूब (40), मारूफ (30), नवाब (45) को घायलावस्था में गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सभी घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तसव्वर की रास्ते में ही मौत हो गई। मामले में मृतक के फूफीजात भाई आसिफ ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। मृतक तसव्वर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button