युवक ने पंखे से लटककर की खुदकुशी, तीन दोस्त एक साथ रहते थे किराए के कमरे पर
बिहार। उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने सीवान में पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली। घटना नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली की है। मृतक की पहचान मऊ जिला निवासी राजू वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा के रूप में हुई है।
परिजनों का कहना है हत्या हुई है
घटना के संबंध में सानू वर्मा का कहना है कि गौरव कसेरा टोली में अपने रिश्तेदार शिवम वर्मा के यहाँ रहकर दर्जी का काम करता था। कुल चार लोग उसके साथ रूम में रहते थे। सुबह सभी लोग अपने-अपने काम से दुकान चले गए। गौरव ने उन लोगों से कहा कि मेरी तबियत ठीक नही है, मैं दुकान पर देर से आऊंगा। जब सभी दोस्त रात्रि करीब 10 बजे दुकान से रूम पर लौट तो ,अंदर से दरवाजा बंद पाया। बहुत मुश्किल से दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है।
जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, और इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई है। तीन दोस्त मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं और सभी आपस में रिश्तेदार हैं।