ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में चलाया जा रहा विशेष अभियान

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में जनपद का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर विशेष अभियान चलाकर जांच करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है। इसी क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 14 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खालिद ट्रेडर्स बिसरख रोड, जलपुरा से खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह के द्वारा मस्टर्ड आयल, एसआर फूड एण्ड स्वीट्स हल्द्वानी से छैना मिठाई, गौरव ट्रेडर्स कुलेसरा से कलर कचरी, कावा स्वीट्स हबीबपुर ग्रेटर नोएडा से गुजिया मिठाई तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता के द्वारा एसआर फूड एण्ड स्वीट्स हल्द्वानी से गुलाब जामुन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश के द्वारा रामा एग्रोनिक्स तिलपता से मस्टर्ड आयल, इकरार कन्फैक्शनरी रेलवे रोड दादरी से सोन पापड़ी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने लक्ष्मी ब्राण्ड की नमकीन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सिंघल स्वीट्स रेलवे रोड दादरी से गुजिया का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल के द्वारा मैक्स रीच रिटेल होशियारपुर से बेसन, बिकानेर स्वीट्स हरौला सेक्टर 4 से गुजियां एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष के द्वारा मैक्स रीच रिटेल होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा से हल्दीराम ब्राण्ड की गुजिया का नमूना जांच के लिए संग्रहीत किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह के द्वारा 21 हजार रूपये की 70 किलोग्राम छैना मिठाई, 23 हजार 120 रूपये के 68 किलोग्राम गुलाब जामुन, 62 किलोग्राम कलर कचरी तथा स्ट्रीट वेण्डर से लगभग 200 किलोग्राम कलर कचरी को नष्ट कराया गया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनेरश के द्वारा इकरार कन्फैक्शनरी रेलवे रोड दादरी की 100 किलो सोन पापड़ी एवं 61 किलोग्राम नमकीन को नष्ट कराया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देशों के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights