व्यापारियों के हो रहे चालान के विरोध में भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में कमिश्नर साहब को ज्ञापन सोपा
एक्सप्रेस मार्केट की कमर्शियल बिल्डिंग की पार्किंग में काटे गए चालानों के संबंध में।
महोदय निवेदन यह है की जिला गाजियाबाद अंबेडकर रोड कोतवाली के अंतर्गत आने वाली एक्सप्रेस मार्केट के पास की कमर्शियल मार्केट में व्यापार कर रहे पुरानी गाड़ियों के क्रेता विक्रेता डीलर जिनकी गाड़ियां कमर्शियल पार्किंग में लगी रहती है जोकि बिल्डिंग की अपनी पार्किंग है वो पार्किंग नगर निगम की नहीं है उसके बावजूद भी गाजियाबाद पुलिस के द्वारा जबरजस्ती पुरानी गाड़ी के क्रेता विक्रेता व्यापारियों के चालान काटे गए। गाडियां ना तो रोड पर है बल्कि रोड के अंदर प्राइवेट पार्किंग में है। उन सभी गाड़ियों के चालान गाजियाबाद के टीआई द्वारा जबरदस्ती चालान काटे गए मना करने पर भी नहीं रुके। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें व सभी चालान वापस किए जाए। भारतीय किसान संगठन एकता आप का सदैव आभारी रहेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान संगठन एकता सभी व्यापारियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।