सूरजपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एक बैठक आहूत की गई
आज दिनांक 5 अगस्त शुक्रवार को सूरजपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एक बैठक आहूत की गई जिसमें सूरजपुर कस्बे के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और सभी कार्यकर्ता बंधुओं से अनुरोध किया गया कि हर घर तिरंगा का जो अभियान संगठन के द्वारा चल रहा है उसको हमें सफल बनाना है सूरजपुर शक्ति केंद्र-1, सूरजपुर शक्ति केंद्र-2, सूरजपुर-3, तीनों शक्ति केंद्रों की बैठक सामूहिक की गई और इस मौके पर गौतम बुध नगर जिले के जिला मंत्री पंडित सत्यपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम को जोर-शोर तरीके से घर-घर तक पहुंचाना है और हर घर पर तिरंगा लगाना है और इस मौके पर जिले के मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य जी ने भी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया और इस बैठक में सूरजपुर मंडल के महामंत्री पंडित सुनील सोनिक जी, मंडल के उपाध्यक्ष राजेश ठेकेदार जी, बूथ अध्यक्ष विशाल गोयल जी, अशोक शर्मा जी, सुभाष शर्मा जी नरेंद्र नेताजी, पीयूष शर्मा जी, संजीव चौहान जी, विनोद पंडित जी तेल वाले, चंद्रभान शर्मा जी मानक चंद शर्मा जी, रिंकू शर्मा जी, अभिषेक जी, वेद प्रकाश जी सचिन शर्मा, दयाराम जी, देव पाराशर जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। और आज ही
जिला भाजपा कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर झंडा बिक्री के लिए स्टॉल का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष भाजपा विजय भाटी, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, हर घर तिरंगा अभियान जिला संयोजक पवन त्यागी व जिलाध्यक्ष भाजयुमो राज नागर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य की उपस्थिति में हुआ।
समस्त जिले के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।