अंतर्राष्ट्रीय

505 दिनों तक कोरोना संक्रमण से जूझता रहा ब्रिटेन का एक शख्स

ब्रिटेन (Britain) में बेहद कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाला एक मरीज लगभग डेढ़ साल तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित रहा था. वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है. अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि क्या यह सबसे लंबे वक्त तक कोविड-19 से संक्रमित रहने का मामला है क्योंकि सभी लोगों के संक्रमण (Covid-19 Pandemic) की जांच नहीं की गई. गायज एंड सेंट थॉमस के एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. ल्यूक ब्लैगडन स्नेल ने कहा कि लेकिन 505 दिन होने पर यह निश्चित तौर पर सबसे लंबे समय तक संक्रमण का मामला लगता है.

स्नेल के दल की इस सप्ताहांत पुर्तगाल में संक्रामक रोगों की बैठक में कोविड-19 से लगातार संक्रमित रहे कई मामलों को पेश करने की योजना है. उनके अध्ययन में यह पता लगाया गया है कि लंबे समय तक संक्रमित रहे मरीजों में कौन से उत्परिवर्तन (म्यूटेशंस) होते हैं और क्या संक्रमण के नए प्रकार पैदा होते हैं. इसमें कम से कम आठ सप्ताह तक संक्रमित पाए गए नौ मरीजों को शामिल किया गया है. सभी में अंग प्रत्यारोपण, एचआईवी, कैंसर या अन्य बीमारियों के इलाज के कारण कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली थी.

औसतन 73 दिनों तक संक्रमित रहे

बार-बार जांच से पता चला कि वे औसतन 73 दिनों तक संक्रमित रहे. दो मरीजों को एक साल से भी अधिक वक्त तक कोरोना वायरस रहा. इससे पहले अनुसंधानकर्ताओं ने कहा था कि पहले 335 दिनों तक संक्रमण रहने का मामला सामने आया था. लगातार कोविड-19 से संक्रमित रहना दुर्लभ और लंबे समय तक कोरोना वायरस से अलग है. स्नेल ने कहा, लंबे समय तक कोविड में आमतौर पर यह माना जाता है कि वायरस आपके शरीर से निकल गया है लेकिन उसके लक्षण अभी बने हुए हैं. लगातार संक्रमण में वायरस शरीर में बना रहता है.

2020 की शुरुआत में हुआ संक्रमित

जो व्यक्ति सबसे लंबे समय तक संक्रमित पाया गया है, वह 2020 की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उसका वायरल रोधी दवा रेमेडेसिविर से इलाज किया गया, लेकिन 2021 में उसकी मौत हो गई. अनुसंधानकर्ताओं ने मौत की वजह बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मरीज को कई अन्य बीमारियां थीं. पांच मरीज बच गए. दो बिना इलाज के ही संक्रमण से ठीक हो गए, दो इलाज के बाद संक्रमण से उबरे और एक अब भी संक्रमित है. ब्रिटेन में अब भी कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. इस वायरस के फैलने की शुरुआत 2019 के आखिर में चीन के वुहान शहर से हुई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights