ग्रेटर नोएडा

100 गरीब छात्राओं को रोटरी क्लब के सहयोग से बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में भव्य साइकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोटरी क्लब की ओर से बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में आज दिनांक 19 मई 2022 को एक भव्य साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि रो० अशोक अग्रवाल मंडल अध्यक्ष रोटरी मंडल 3012 रहे, रोटरी क्लब की ओर से विद्यालय की 100 गरीब छात्राओं को हीरो की साइकिल भेंट की गई प्रधानाचार्य श्री महकार सिंह ने बताया जिन सौ छात्राओं को साइकिल वितरित की गई है वह गांव से 10-10 किलोमीटर दूर से आती हैं और साइकल ना होने की वजह से विद्यालय आने में अक्सर लेट हो जाती हैं अब साइकिल मिल जाने से वह छात्राएं समय से विद्यालय आएंगी और अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगी और छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी साइकिल इन के लिए बहुत उपयोगी होगी क्योंकि वह अब स्कूल के बाद साइकिल के द्वारा समय से अपने घर पहुंच सकेंगी विद्यालय को साइकिल भेंट करने में रोटरी क्लब दिल्ली मोनार्क, रोटरी क्लब कैपिटोल और रोटरी क्लब दिल्ली अचीवर ने विशेष योगदान किया है रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत ने विद्यालय को शो मोल्डेड कुर्सियां उपलब्ध कराई हैं रोटरी मंडल 3012 के मंडल अध्यक्ष रो० अशोक अग्रवाल ने विद्यालय की छात्राओं को साइकिल एवं सौ मोल्डेड कुर्सियां उपलब्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं वर्तमान संरक्षक और आज के वितरण समारोह के मास्टर आप सेरेमनी रो० विनोद गोयल ने विद्यालय की छात्राओं को साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराने में १00 मोल्डेड कुर्सियां दिलवाने में दिन रात प्रयास किया है इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज गोयल, अध्यक्ष कमल गोयल, रो० गौतम जावेरी, रो० भवनेश कंवर, रो० शशांक गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार रो० सुरेंद्र शर्मा, डिस्टिक सेक्रेट्री रो० अजय गर्ग, असिस्टेंट गवर्नर रो० सतीश जिंदल डी० डी० जेड रो० प्रवीण गर्ग,  कोऑर्डिनेटर रो० मुकुल गोयल, कोऑर्डिनेटर रो० धवल गुप्ता कोऑर्डिनेटर रो० विवेक गुप्ता प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारी प्रवक्ता श्री हरि प्रकाश, के के कटियार, जयप्रकाश, रिष्टमंत वशिष्ठ सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights