नशे में धुत युवक ने पत्नी की दीवार से सिर लड़ा-लड़ाकर की हत्या
शाहजहांपुर। पुवायां के गांव मुड़िया वैश्य में नशे में धुत एक युवक ने पत्नी की दीवार से सिर लड़ा-लड़ाकर हत्या कर दी। इसके बाद रात भर सोता रहा। सुबह ग्रामीणों को सूचना देने के बाद वह भाग गया। बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
गांव निवासी सोहन सिंह उर्फ अन्नू सिंह उर्फ पकौड़ी शराब का आदी है। वह कंबाइन (फसल काटने की मशीन) चलाता है। चार वर्ष पूर्व वह कंबाइन लेकर उन्नाव गया था। वहां के थाना पुरवा के गांव मंगतखेड़ा में कंबाइन चलाने के दौरान उसका रागिनी राठौर से प्रेम-प्रसंग हो गया।
दोनों ने मंगतखेड़ा में मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद घर आकर सोहन ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी और घर बनवा लिया। बची हुई रकम उसने शराब में उड़ा दी। पांच माह पूर्व वह पत्नी के साथ ससुराल गया था। 21 दिसंबर को ही घर लौटा था। सोमवार रात नौ बजे सोहन का शराब के नशे में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने रागिनी के साथ जमकर मारपीट की और बाल पकड़कर उसका सिर कई बार घर की दीवार में लड़ाया। लहूलुहान होकर रागिनी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
पत्नी के बेहोश होने पर सोहन ने सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी से उसका खून साफ किया। घर में बिखरे खून को भी बहा दिया। इस बीच रागिनी को खून की उल्टी हुई और रात लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। सोहन सफाई करने के बाद पत्नी के शव को वहीं छोड़कर कमरे में जाकर सो गया।
सुबह छह बजे मंदिर से भजन बजने शुरू हुए तो उसने मंदिर पर जाकर लाउडस्पीकर बंद कराया और लोगों को बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो रागिनी का शव पड़ा देखा। इस बीच सोहन मौके से भाग निकला और गांव के बाहर गन्ने के खेत में छिप गया।
सोहन के भाई सुभाष ने यूपी-112 पर कॉल कर हत्या की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने गन्ने के खेत को घेरकर सोहन को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया।
फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि रागिनी के मायके पक्ष के लोग आ रहे हैं। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी की हत्या करने का आरोपी सोहन दो बार पहले भी जेल जा चुका है। परिजनों के अनुसार सोहन पर लगभग आठ वर्ष पहले दुष्कर्म का आरोप लगा था। गांव की ही एक महिला के आरोप लगाने के बाद उसे जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद वह एक बार तमंचा लेकर एक फार्म हाउस पर पहुंच गया था और गाली गलौज, हंगामा किया था। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था।
इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रागिनी की मौत का कारण सिर में चोट लगने से होना पाया गया है। देर रात रागिनी की मां बिंदेश्वरी देवी, रागिनी की भाभी और रागिनी की भाभी के दो भाई थाने पहुंचे। रागिनी की मां बिंदेश्वरी देवी की तहरीर पर सोहन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मां के अनुसार सोहन नशेड़ी है और वह उनकी पुत्री को नशे में प्रताड़ित करता था। सोहन ने उन्नाव में रहने के दौरान भी एक बार रागिनी को काफी पीटा था। इस पर संबंधित थाने में फैसला भी हुआ था।