उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

एक दिन पहले सभासद प्रत्याशी की हुई थी मौत, मतगणना हुई तो 3 वोटों से जीत गया

जिंदगी पर कभी किसी का नियंत्रण नहीं होता, यह बात उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में दुबारा सही भी साबित हो गई. शनिवार को यूपी निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान कादीपुर नगर पंचायत में एक निर्दलीय प्रत्याशी महज 3 वोट से विजयी घोषित किया गया, लेकिन अफसोस इस जीत की खुशी मनाने के लिए वह प्रत्याशी मौजूद नहीं था. कारण था उस प्रत्याशी का महज एक दिन पहले यानी शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं जब चुनाव परिणाम सामने आया तो पता चला कि वह चुनाव जीत गए.

अपने विपक्षी को तीन वोटों से हराया

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सभी निकाय में चुनाव का मतगणना हुआ. सुलतानपुर के नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड के भी रिजल्ट आए, इस दौनार निराला नगर वार्ड के मृतक प्रत्याशी संतराम को जीत हासिल हुई. संतराम ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्हें कुल 217 वोट मिले. संतराम ने अपने विपक्षी रमेश को तीन वोटों से हराया. मगर, संतराम की मतगणना से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आम के बाग में रखवाली करते समय संतराम की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. सभासद प्रत्याशी संत प्रसाद की मौत की खबर मिलते ही उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. नगर पंचायत कादीपुर में दस वार्ड हैं. इसमें निराला नगर वार्ड भी शामिल है.

संत प्रसाद करते थे फल व सब्जियों का व्यापार

संत प्रसाद की उम्र 65 वर्ष थी. उनके दो बेटे और पांच बेटियां हैं. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. संत प्रसाद बीज, फल व सब्जियों का व्यापार करते थे. एसडीएस शिव कुमार के मुताबिक, अब कादीपुर नगर पंचायत के निराला वार्ड नंबर 10 में फिर से चुनाव होगा.

बता दें कि यूपी में 4 और 11 मई को दो चरण में मतदान हुए थे, जिनकी आज मतगणना की गई. यूपी में पहले चरण के 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायत पर चुनाव हुए थे. वहीं दूसरे चरण में 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका परिषद और 268 नगर पंचायत पर चुनाव हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights