नोएडा में अर्थ बिल्डर के प्रबंधन निदेशक सहित इन आठ लोगों पर हुआ धोखाधड़ी का केस दर्ज
नोएडा। व्यक्ति ने अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बिल्डर के प्रबंधन निदेशक सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित से कमर्शियल जगह बुक कराने के नाम प 27 लाख से ज्यादा रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में फेज एक थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं। उनका कहना है कि सेक्टर 16 स्थित अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की तरफ से समाचार पत्रों में एक विज्ञापन दिया गया। विज्ञापन में बताया गया था कि कंपनी का ग्रेटर नोएडा में कॉमर्शियल प्रोजेट आ रहा है। इसमें 12 प्रतिशत निश्चित रिटर्न दिया जाएगा।
उन्होंने अर्थ इंफ्रास्ट्रचर के ग्रेटर नोएडा स्थित प्रोजेट में एक कॉमर्शियल जगह बुक कराई। उनका दावा है कि जगह बुक कराने के एवज में उन्होंने 27 लाख 500 रुपये जमा कराए। आरोप है कि बिल्डर ने उनसे पैसे लेने के बाद उन्हें कब्जा नहीं दिया और न ही पैसे वापस किए। पीड़ित ने मामले में अर्थ इंफ्रास्ट्रचर के प्रबंध निदेशक अवधेश गोयल, अतुल गुप्ता, विकास गुपता, रजनीश मित्तल, रमन धवन, अंकुर गोयल, अमिताभ सिन्हा सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।