उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य
देश का गौरव बढ़ाने वालों के सम्मान में यूपी सरकार का बड़ा कदम, हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय बने पुलिस अफसर
ओलंपिक में 41 वर्ष बाद हॉकी का कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय को यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बना दिया है। वे मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं। यह पद पुलिस उपाधीक्षक के बराबर होगा।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि ललित के लिए समूह ‘ख’ में यूपी लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर विशेष कार्याधिकारी का नि:संवर्गीय पद सृजित किया गया है। यह पद अस्थायी होगा। इसके शासनादेश जारी कर दिए गए हैं। अवस्थी ने बताया कि खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश की प्राथमिकता में शामिल है। इसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करने की शुरुआत कर दी गई है।