पति की हैवानियत का शिकार बनी 23 वर्षीय महिला, गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

बिहार। औरंगाबाद जिले के पोईवां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह वारदात उसके दो मासूम बच्चों के सामने हुई। मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय गीता कुमारी के रूप में हुई है, जो संतोष कुमार की पत्नी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शराब की लत बनी मौत की वजह
गीता कुमारी के भाई विकास कुमार मेहता ने बताया कि उनकी बहन की शादी वर्ष 2020 में संतोष कुमार से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ साल बाद संतोष शराब की लत में पड़ गया। वह अक्सर नशे की हालत में घर आकर पत्नी के साथ झगड़ा करता और मारपीट करता था।
गुरुवार को भी वह शराब पीकर घर आया और किसी बात पर गीता से बहस करने लगा। गुस्से में उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उस वक्त घर में उनके तीन साल की बेटी और दो साल का बेटा मौजूद थे, जिन्होंने यह सब अपनी आंखों से देखा।
भाई को तबीयत बिगड़ने की मिली सूचना, पहुंचा तो मिली बहन की लाश
विकास ने बताया कि गुरुवार को जीजा संतोष कुमार का फोन आया कि गीता की तबीयत खराब है। जब वह पोईवां गांव पहुंचा तो गीता मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी और गले पर निशान साफ दिख रहे थे। बच्चों ने बताया कि पापा ने मम्मी से झगड़ा कर गला दबा दिया, जिससे मम्मी मर गईं। विकास ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के बयान के आधार पर आरोपी संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।