रंजिश के चलते हुए झगड़े व पथराव में 20 साल के युवक पर चाकू से वारकर की गई हत्या
10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु
दिल्ली- एनसीआर। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की रंजिश के चलते चाकू से वारकर हत्या कर दी है। यह पूरा मामला ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है। जहां पर युवकों के दो ग्रुप में रंजिश के चलते हुए झगड़े व पथराव के दौरान 20 साल के युवक को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। 11वीं के छात्र अंशुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल के बाहर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाकर विरोध जताया और जाम लगाया।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी कैद हुई है, जिसमें दिखा कि दोनों पक्ष गली में एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे। अंशुल भागते हुए आरोपी पक्ष की ओर आया तो 3-4 आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर दिए। मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा व थाना पुलिस की टीमों ने बुधवार शाम 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर-8 में रहने वाली अंजली ने मामले में शिकायत पुलिस को दी है। परिवार यूपी कासगंज के बिरौची गांव का मूल निवासी है। युवती सेक्टर-28 की एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करती है। इसका छोटा भाई 20 साल का अंशुल 11वीं में पढ़ता था। आरोप है कि कुछ दिन पहले अंशुल का हिमांशु माथुर व रोहित धामा से विवाद व कहासुनी हुई थी। मंगलवार 24 दिसंबर को युवती व भाई समोसे लेने गली नंबर 11 के कोने पर गए थे। युवती समोसे लेने दुकान पर चली गई, जबकि अंशुल गली नंबर-13 के कोने पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर बात कर रहा था।
आरोप है कि तभी वहां हिमांशु, रोहित अपने साथियों रुपेश, राहुल, करन, सोहिल खान, वंश, दीपक, साजिद, जतनि व हर्ष के साथ चाकू, डंडे लेकर आए और हमला कर दिया। इस दौरान हर्ष माथुर, रोहित धामा, हिमांशु, करन व साहिल ने अंशुल पर चाकुओं से हमला कर दिया। फिर आरोपी वहां से भाग गए। अंशुल को गंभीर हालत में इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
युवती के बयान लेकर ओल्ड थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार 25 दिसंबर की सुबह युवक की मौत के बाद केस में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है। युवक की मौत से गुस्साए परिवार व परिचितों ने अस्पताल के बाहर ही हंगामा करते हुए जाम लगाया। साथ ही पुलिस पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करते हुए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि अंशुल पर आरोपियों ने चाकू से कुल आठ वार किए। ये वार पेट, सीने, जांघ, हाथ पर किए गए। इनमें एक वार ऐसा था कि एक ही जगह पर बार-बार चाकू मारा गया। एक ही जगह पर 5-6 बार ये वार किया गया था। इस वार के चलते युवक की आंत बाहर आ गई थी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में अपराध शाखा डीएलएफ, सेक्टर-30 व स्थानीय थाना पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिसके चलते बुधवार शाम तक पुलिस ने 10 युवकों को हिरासत में ले लिया है। इनके नाम हर्ष, रोहित, हिमांशु, कर्ण, साजिद, रूपेश, करण, वासु, दीपक और जतिन बताए गए हैं। पुलिस टीम इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी हर्ष सेक्टर-16 में हुए लूट के मामले में जेल में बंद था। वो 17 दिसंबर को ही जेल से बाहर आया और आते ही फिर से हत्या की ये वारदात कर दी।