शहरी व गांवों के रखरखाव व स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होंगे 858 करोड़
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने सेक्टरों व गांवों के रखरखाव व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 858 करोड़ रुपये का बजट पास किया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधीन आने वाले गांवों में विकास व रखरखाव कार्यों के लिए इस साल 239 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। ये रकम गांवों में सामुदायिक केंद्र, सड़कें बनाने, नालियों का निर्माण, सीवर, स्मार्ट विलेज, खड़ंजे, विद्युतीकरण आदि कार्यों पर खर्च की जाएगी। गांवों के साथ ही शहर के रखरखाव को और बेहतर बनाने पर भी प्राधिकरण का जोर रहेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने 489 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस पर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत सड़कें दुरुस्त करने, नाली, सीवर आदि कार्य होंगे। शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्राधिकरण इस साल 127 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर मंजूरी दे दी है। इसमें मुख्य रूप से कूड़े का निस्तारण, फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव, सैनिटाइजेशन, रैन बसेरा आदि कार्य कराए जाएंगे।