अपराधगाजियाबाददिल्ली/एनसीआर
Ghaziabad लोनी में आग में जलकर 69 वर्षीय डेयरी संचालक व आठ पशुओं की हुई मौत
गाजियाबाद के संगम विहार कॉलोनी की एक पशु डेयरी में बुधवार देर रात आग लग गई। अचानक लगी आग से डेयरी में बंधे 8 पशुओं की मौत हो गई। डेयरी संचालक भी अंदर ही सोया हुआ था। वो भी आग की चपेट में आ गया। उसकी भी झुलसने से मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग में 8 पशु और डेयरी का मालिक जिंदा जल गए।
आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आग की घटना पर पुलिस ने कहा है कि वो मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना लग रहा है।