20 वर्षीय युवक की ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से की गई हत्या

बिहार।मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में देर रात एक 20 वर्षीय युवक की ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिहपुर ईंट भट्ठा के पास हुई। मृतक का चेहरा इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था कि पहचान कपड़ों के आधार पर की गई।
घर से मेला देखने निकला था युवक
मृतक की पहचान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कटैया वार्ड-14 निवासी लालेश्वर शर्मा के बेटे सुशील कुमार के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, सुशील मंगलवार रात करीब 10 बजे घर से दीनाभद्री मेला देखने के लिए निकला था। लेकिन आधा किलोमीटर की दूरी पर ही अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी।
घटनास्थल पर शव मिलने से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने सिहपुर ईंट भट्ठा के पास एक युवक का शव देखा। सिर पर गहरी चोटों के कारण पहचान मुश्किल हो रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सिंहेश्वर और गम्हरिया थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा।
हत्या के बाद शव को फेंका गया
मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुशील की हत्या के बाद शव को ईंट भट्ठा के पास फेंक दिया गया। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इधर, गम्हरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत या आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत
इस निर्मम हत्या से गांव में सनसनी और दहशत फैल गई है। ग्रामीण हत्या के पीछे रंजिश या अन्य कारणों की आशंका जता रहे हैं। पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है।