ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

हिमालया प्राइड सोसाइटी में एचपीएससी द्वारा 2 दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट स्थित हिमालया प्राइड सोसाइटी में एचपीएससी द्वारा 2 दिवसीय टेबल टेनिस (सिंगल/डबल) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके फाइनल में मुख्य अतिथि नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान एवं एस्ट्रोलोजर दीपक दुबे ने खिलडियों का उत्साहवर्धन किया एवम पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के साथ पुरुष्कृत किया

टूर्नामेंट के आयोजक देवेंद्र चौधरी एवं आशुतोष शर्मा, अमित आनंद, राजुल गुप्ता और अंकुर मालवीय ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. टूर्नामेंट में अभिषेक जैन, एव्ं अमित यादव ने बतौर रेफ़री टूर्नामेंट को सफल कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने खिलाडियों से किये सर्टिफिकेट के अपने वादे को पूरा किया जिससे सभी खिलाडियों मैं उत्साह दिखाई दिया, नेफोमा की तरफ से सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिए गए ।

आयोजक देवेंद्र चौधरी ने उभरती प्रतिभाओ को खोज निकाल एवं उन्हें आगे लेकर जाने को अपनी प्रतिबध्दता दिखाई जिससे हिमालय प्राइड का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी हो एवं इसके अलावा भी कुछ और प्रतियोगिता आयोजित करने की बात रखी।

उभरती प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए एस्ट्रोलोजर दीपक दुबे जी ने आयोजकों की तारीफ करते हुआ कहा ऐसी बहुत की कम सोसाइटी हैं जहा खेल को इस तरह से कराया जा रहा हैं वरना नॉएडा एक्सटेंशन की हर सोसाइटी आपसी पॉलिटिक्स के चलते गर्त की तरफ जा रही हैं।

टूर्नामेंट के सिंगल्स का मुख्य खिताब सक्षम एवं डबल्स के खिताब सक्षम और प्रयांक की जोड़ी ने अपने नाम कर यूथ के लिए एक मानक सेट किया।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले मुख्य खिलाड़ी आयुष शर्मा, शिवम् , अंकुश, मयंक सिन्हा, राहुल, इशांक, ईशान गुप्ता, अंकित सहजवानी, सारथी, महेंद्र, शाहिब, जस्सी, दीपक पंडित एंड अभिषेक आदि रहे।

पूरे टूर्नामेंट का आकर्षण एक छोटा बच्चा कनिष्क रहा जिसने कई बड़े बड़े खिलाडियों को प्रतिस्पर्धा में हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights