मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर के 18 विद्यार्थीयों ने वुशू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर गौतमबुद्धनगर के 18 विद्यार्थीयों द्वारा बुलन्दशहर में आयोजित वुशू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता है। जिससे मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर में और विजेता विधार्थीयों के अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि टांडा स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रर्दशनी बुलन्दशहर खेल महोत्सव के अंतर्गत होने वाले वुशू मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता में जनपद के 152 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रदर्शनी में मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहाँगीरपुर के 18 विद्यार्थी द्वारा ईनाम जीता गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट बुलन्दशहर सत्यप्रकाश और नवीन सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी बुलन्दशहर द्वारा विजेता खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना करते उन्हें मैडल, टीशर्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैक्सविन पब्लिक स्कूल परिवार की तरफ से सभी विजेता खिलाडियों द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी गई और विजेता छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक योगेन्द्र सैनी,प्रधानाचार्य खानचन्द्र वर्मा, प्रभात शर्मा,रिंकू शर्मा,चरन सिंह भारती, नीरज राना,रेनू बाला देवी, प्रिंयका शर्मा और स्कूल के खेल कोच करन गौतम उपस्थित रहे।