अपराधउत्तराखंड

पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में आये 03 शातिर नशा तस्कर

गिरफ्तार नशा तस्कर पूर्व में भी जा चुके हैं जेल

श्रीनगर। कोतवाली पुलिस टीम व सीआईयू टीम ने नशा तस्कर नलिन बिष्ट, अनुराग भाकुनी व अंशुल रावत को उनके वाहन महिंद्रा 3XO में 8.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कीर्तिनगर पुल के पास गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. नलिन बिष्ट (उम्र 25 वर्ष) पुत्र प्रवीण सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिंडी, देहलचौरी, श्रीनगर,पौड़ी गढ़वाल।
  2. अनुराग भाकुनी (उम्र-24 वर्ष) पुत्र अरविंद सिंह, निवासी-कुसुमखेड़ा, आदर्श कॉलोनी, हल्द्वानी, नैनीताल।
  3. अंशुल रावत (उम्र 21 वर्ष) पुत्र सुनील रावत, निवासी-ग्राम कोटी, कमेडा, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल।

बरामद माल

8.76 ग्राम अवैध स्मैक वाहन 3XO रंग काला (सीज)

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण

  1. अंशुल रावत- मु0अ0स0 14/21, 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0स0 59/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट
  2. अनुराग भाकुनी- मु0अ0स0 54/23, 8/21 एनडीपीएस एक्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights