दिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण का शुभारंभ कार्यक्रम किया गया आयोजित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास पर आयोजित मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम का माननीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने सजीव प्रसारण का किया अवलोकन

*एडिशनल पुलिस कमिश्नर द्वारा नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा से महिला सशक्तिकरण जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।*

*मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता रैली का पुलिस आयुक्त कार्यालय में किया गया भव्य समापन।*

नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता) । उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से “मिशन शक्ति”चतुर्थ चरण शुभारंभ अभियान का कार्यक्रम आज पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास पर आयोजित मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस के अधिकारीगण, प्रशासन के अधिकारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं स्कूली छात्राओं के द्वारा अवलोकन किया गया। आयोजित सजीव प्रसारण का एलईडी वैन के माध्यम से जन सामान्य में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के अंतर्गत एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार द्वारा नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा से महिला सशक्तिकरण जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता रैली जगत फार्म, सूरजपुर गोल चक्कर, घंटा चौक, सूरजपुर पुलिस चौकी, कच्ची सड़क चौराहा, कुलेसरा, फूल मंडी, फेस 2 एवं बरौला होते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 ग्रेटर नोएडा में समापन किया गया।

 

आयोजित रैली के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न योजनाओं, प्रावधानों, हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया, जिसमें 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला, हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1098 चाइल्ड लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा आदि शामिल है। आयोजित जन जागरूकता रैली के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, चिकित्सा सुविधा संबंधी मातृ वंदना योजना, जन आरोग्य योजना, पुलिस सहायता संबंधी जानकारी, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा अन्य योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया। इसी श्रृंखला में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी मिशन शक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई।*
*इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सुरेश राव ए कुलकर्णी, डीसीपी रामबदन सिंह, साद मियां खान, प्रीति यादव, एसीपी वर्णिका सिंह, डीडीओ सुधा कुमारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button