नोएडा पुलिस ने ” मिशन शक्ति-4″ अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर ” मिशन प्रतिभाग” का शुभारंभ किया
नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता)। सोमवार को थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल स्थित कन्या इंटर कॉलेज में विभिन्न समूहों की सहभागिता से “मिशन प्रतिभाग” का शुभारंभ करते हुए स्कूल में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं और वहां के स्टाफ को जागरूक किया गया। डीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षा, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपराध के बारे में जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई और बचाव के तरीके भी बताए गए। उनके द्वारा सोशल मीडिया का सतर्कता से प्रयोग करने, अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करने, कोई भी अपराध चुपचाप सहन न करने, गुड टच/बैड टच के बारे में बताते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान फेलिक्स हॉस्पिटल से आए डॉक्टर विनीता, डॉक्टर प्राची व डॉक्टर आलोक सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं को लैंगिक अपराध के बारे में समझाया गया और उन्हें आवश्यक जानकारी दी गई। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमती मीनाक्षी त्यागी द्वारा छात्राओं की डोमेस्टिक वायलेंस के बारे में जानकारी देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह द्वारा चैलेंजर ग्रुप(डांस एंड एजुकेशन) के सहयोग से थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-4, 5 व जेजे कॉलोनी में जाकर वहां उपस्थित बच्चो व उनके परिजनों को मिशन प्रतिभाग के अंतर्गत जागरूक किया गया व उन्हें महिला सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
“मिशन प्रतिभाग” में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 6 समूह बनाकर दिनांक 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन साइबर सुरक्षा, अग्निशमन दल, आत्मसुरक्षा दल, यातायात पुलिस टीम,नुक्कड़ नाटक, कला और हस्तशिल्प टीम और मेडिकल सहायता टीम के साथ कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों, छात्र/छात्रों को जागरूक किया जायेगा और नुक्कड़ नाटक, वृत्तचित्र प्रदर्शनी के जरिए आत्मरक्षा, प्राथमिक उपचार, साइबर क्राइम से बचाव, महिला सशक्तिकरण , पॉक्सो अपराध की समझ व उससे बचाव, कानूनी जानकारी व प्राथमिक उपचार आदि के बारे में जागरूक किया जायेगा। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो को स्कूल के पश्चात उनके मानसिक विकास हेतु उन्हें विभिन्न प्रकार की लर्निंग एक्टिविटी के माध्यम से कला, कार्फ्टिंग व अन्य गतिविधियों के बारे में सिखाया जाएगा।