नोएडा पुलिस ने जिले के 15 स्लम एरिया व आस-पास क्षेत्रों में मिशन शक्ति-4 अभियान के अंतर्गत बच्चो के लिए मिशन प्रतिभाग शुरू किया
नोएडा। मिशन प्रतिभाग अभियान बच्चों को स्कूल के बाद की गतिविधियों में शामिल करने और उन्हें पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोकने के लिए एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत साइबर, फायर और ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर 5 अलग-अलग समूहों ने कला और शिल्प, नृत्य, नुक्कड़ थिएटर, वृत्तचित्र प्रदर्शन, आत्मरक्षा, सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा और कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभिन्न एनजीओ के सहयोग से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।
जोकि 16 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिनों की अवधि (30 अक्टूबर 2023) तक चलाया जा रहा है।*
*इसी क्रम में आज दिनांक 18.10.2023 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 74 और सेक्टर 75 में साइबर सिक्योरिटी, यातायात और फायर सर्विस टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वहां उपस्थित नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके, यातायात के नियमों का पालन करना तथा अग्नि से बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया।
थाना फेस 2 क्षेत्रान्तर्गत YUVA YSS फाउंडेशन द्वारा बच्चो को अपनी आत्मरक्षा हेतु किस प्रकार से सजग रहना चाहिए कार्यक्रम का आयोजन कर समझाया गया।
मिशन प्रतिभाग में गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ के.एन.एम.ए(किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट) संस्था द्वारा बाल कलाकार प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चो के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है।
यह समाज में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था है जिससे बच्चो के अंदर आत्मविश्वास व आत्म अभिव्यक्ति में वृद्धि की जा सके और वह अपनी आवाज व हुनुर को दुनिया के सामने रख सके। इसी क्रम में आज थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 08 में स्थित बांस बल्ली मार्केट, दुर्गा मंदिर के पास KNMA म्यूजियम ऑफ आर्ट के द्वारा बच्चो के लिए पेंटिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस महिला सुरक्षा पुलिस टीम व सदरग फाउंडेशन के सहयोग से थाना फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 04 और सेक्टर 05 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए पोक्सो एक्ट तथा घरेलू हिंसा पर जानकारी देते हुए बताया कि अगर उनके साथ किसी तरह की आपत्तिजनक घटनाएं हो रही हैं तो वो चुप ना रहें ना ही अपनी बच्चियों को चुप रहना सिखाएं, बल्कि इसके खिलाफ आवाज उठाएं एवं पुलिस से सहायता लें। सदरग ने गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बच्चियों को बताया की कोई भी व्यक्ति आपके साथ आपत्तिजनक कॉमेंट, हरकतें कर रहा हो या आपत्तिजनक फोटो/विडियो दिखा रहा हो,किसी प्रकार की लालच दे रहा हो,तो तुरंत अपने माता-पिता से बात करें। इस मुहिम के माध्यम से ऐसे बच्चे जिनके पास जीवन स्तर और अवसरों का अभाव होता है व सुविधाऐं नाममात्र की होती है और चाइल्ड एब्यूज का शिकार है, सीडब्लूसी की मदद से लोकल पुलिस के साथ रेस्कयू किये गये है, उनका मिशन प्रतिभाग अभियान में सदरग चाइल्ड लाइन के साथ कई यूनिवर्सिटी, बैनेट यूनिवर्सिटी, आईटी सेक्टर के वालिंटीयर्स व छात्रों के साथ आने से ऐसे बच्चो का जीवन स्तर बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे एक बेहतर जीवन जी सके।*
*थाना सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 17 स्थित मंदिर में तथा थाना इकोटेक 1 क्षेत्र के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र में चैलेंजर ग्रुप और बैनेट यूनिवर्सिटी के सहयोग से नुक्कड नाटक का आयोजन कर आस पास की सोसाइटी के बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास किया गया। इस मुहिम के द्वारा वहां उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों से यह अपील भी की गई कि यदि कोई बच्चा कोई विशिष्ट कौशल सीखना चाहता है, तो हम अंततः उन्हें स्थानीय गैर सरकारी संगठनों में नामांकित करने का प्रयास करेंगे और उन्हें जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।*
*थाना फेस-1 क्षेत्र के अंर्तगत स्थित सेक्टर 09, सेक्टर 10 में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन शक्ति 4.0 अभियान को आगे बढ़ाते हुए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन व मानस अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उपस्थित बच्चों को सीपीआर प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा बालिकाओं को स्त्रियों से संबंधित विशेष रोगों की जानकारी एवम स्वच्छता के बारे में समझाया गया।*
*मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत महिला थाना पुलिस फोर्स द्वारा साईं मंदिर सेक्टर 40 स्थित शक्ति धाम स्कूल में जाकर स्कूल में अध्यापक गण से बातचीत की गई सभी बालक– बालिकाओं एवम आसपास की महिलाओं को इकट्ठा कर सभी से वार्ता की गई। सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाली क्रूरता के संबंध में जानकारी दी गई। स्कूल के समस्त स्टाफ,बालक और बालिकाओं को बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति , मिशन मोड,कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई एवम यातायात के नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया गया,,सभी को मिशन शक्ति पम्पलेट वितरित की गई एवम महिला हैल्प लाईन नंबर 1090, मुख्य मंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076,साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर 181 व 112 का व्हाट्सएप नंबर 7570000100 की जानकारी दी गई।