अपराध
नेपाली मूल के युवक को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
उत्तरकाशी(आरएनएस)। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस ने मोरी- नैटवाड़ रोड के देई पुल के पास से नेपाली मूल के एक युवक को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने 32 वर्षीय खडक सिंह पुत्र रामभक्त निवासी ग्राम त्रिवेणी ओडा, जिला रोलपा नेपाल हॉल सामी बैनोल, थाना मोरी उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया। मोरी पुलिस टीम में नितीश, आदित्य पंवार शामिल थे।