गांधी नगर रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
हरियाणा। यमुनानगर में गांधी नगर रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को करीब 11 बजे न्यू जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सूचना मिली थी कि गांधी नगर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की। मृतक की उम्र करीब 45 साल के आस-पास लग रही है। उसके पास से एक प्लास्टिक का थैला भी मिला है। लेकिन, शिनाख्त के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला।
मृतक ने क्रीम रंग की स्वेट शर्ट पहन रखी है। जिस पर फैशन लिखा हुआ है। पुलिस जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि हादसा मालगाड़ी से हुआ है। चालक ने व्यक्ति को देखकर हॉर्न भी दिया था। इसके बावजूद भी वह चपेट में आ गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहा हैं।