युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर किया खुदकुशी का प्रयास, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
बिहार। वैशाली जिले में सराय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सराय थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। युवक की पहचान अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव निवासी दिवाकर सिंह के पुत्र तरुण कुमार बताया गया है।
इस संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि तरुण घर से सामान लेने की बात कहकर निकला था। सराय बाजार से घर लौटने के बाद उसने फसल पर छिड़कने वाली कीटनाशक दवा पी ली। उल्टी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सराय थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया कि पारिवारिक विवाद को लेकर युवक ने जहर पी कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। मौके से पुलिस ने जहर का डब्बा बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव में एक युवक के जहरीला पदार्थ पीने की सूचना मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सनकी है वहीं पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी है, मामले की जांच की जा रही है।