अपराधराष्ट्रीय

युवक ने बस के कंडक्टर को घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक। बंगलूरू में नौकरी जाने से हताश 23 साल के एक युवक ने मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस के कंडक्टर को चाकू घोंप दिया। पुलिस से बुधवार मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक को हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये वारदात व्हाइटफील्ड आईटीपीएल बस स्टॉप के पास मंगलवार शाम हुई। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। जबकि आरोपी की पहचान झारखंड के रहने वाले हर्ष सिन्हा के रूप में की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बस कंडक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब वह खतरे से बाहर है।

बीएमटीसी के बस के 45 वर्षीय कंडक्टर योगेश ने सिन्हा ने आरोपी को सुरक्षा के लिए फुटबोर्ड से दूर जाने को कहा था, क्योंकि वह यात्रियों के चढ़ने और उतरने में बाधा पहुंचा रहा था। सिर्फ इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान हर्ष सिन्हा ने बैग से चाकू निकाला और कंडक्टर को घोंप दिया। इसके बाद आरोपी ने अन्य यात्रियों को बस खाली करने के लिए धमकी भी दी। इस दौरान बस चालक सिद्धलिंगस्वामी ने दरवाजा बंद किया और आरोपी को बस में छोड़ बाहर कूद गया। जिसके बाद में आरोपी ने हथौड़ा लिया और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

वहीं पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हाल ही में बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग फर्म ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। वह बीते तीन हफ्ते से बेरोजगार था। उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वह नौकरी जाने से काफी निराश और हताश था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights