रोहतास। नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्हीबनाही गांव में एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान ने लाठी-डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान इंदल कुमार के रूप में हुई है, जो गांव का ही निवासी था। आरोपी होमगार्ड जवान मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जिसके चलते घटना ने गांव में दहशत और भय का माहौल बना दिया है। घटना को लेकर नौहट्टा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी होमगार्ड जवान और इंदल कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई। इसी दौरान जवान ने लाठी-डंडे से इंदल कुमार को बुरी तरह से पीट दिया।
घायल इंदल कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में यह पाया गया कि रिटायर्ड होमगार्ड जवान मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस कारण वह अपनी हरकतों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था। आरोपी के मानसिक स्थिति को देखते हुए मामले की गंभीरता बढ़ गई है और पुलिस ने इस पर गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि होमगार्ड जवान जयराम तेली चोरी की नीयत से उनके घर में घुसा था। जब इंदल कुमार ने उसे रोकने की कोशिश की, तो जवान ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
इस हमले में घायल इंदल कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। नौहट्टा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और घटना के कारणों की पूरी तहकीकात की जा रही है।