युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
हरियाणा। करनाल के गांव अमृतपुर रोड पर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मोहदीपुर निवासी 22 वर्षीय मनीष की कोर्ट में किसी मामले को लेकर तारीख थी। बताया जा रहा है कि शाम के समय उसने अपनी बहन से भी फोन पर बात की है। शुक्रवार को सुबह राहगीरों को अमृतपुर रोड पर एक पेड़ पर फंदे पर उसका शव लटका हुआ दिखाई दिया।
एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 8 बजे युवक का शव पेड़ पर लटका होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे तो युवक ने पेड़ पर चढ़कर फंदा लगाया हुआ था। युवक के जूते पेड़ के नीचे निकले हुए मिले। कपड़े को पेड़ की मोटी टहनी से बांधकर फंदा लगाया गया है।