Greater Noida: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जान देने से पहले उठाया ये कदम; मोबाइल को देख चौंक गई थी पुलिस
ग्रेनो वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले 22 वर्षीय लवकुश ने फंदा लगाकर जान दे दी। सोशल मीडिया पर प्रेम-प्रसंग में जान गंवाने की खबर वायरल हुई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। क्षतिग्रस्त हालत में मिले मोबाइल और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मूलरूप से बुलंदशहर निवासी लवकुश निराला सोसाइटी स्थित मार्ट में स्टेशनरी की दुकान पर काम करता था। वह सोसाइटी में अपने चार दोस्तों के साथ रहता था। बताया गया है कि सोमवार रात कमरे में फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया और कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने लवकुश के साथ रहने वाले उसके दोस्तों से भी पूछताछ की। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लवकुश ने आखिरी बार किससे मोबाइल पर बात की थी। इससे खुदकुशी का कारण स्पष्ट होगा।